संदेश

अक्तूबर, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं
कर्ज से मुक्ति के अजमाया हुआ उपाय  आज की समय में सभी का इक्छा होता है मान सम्मान, हरेक वह  जगह पर  पाए चाहे वो कार्य स्थल हो या समाज ,मगर ऐसा नहीं हो पाता है क्योकि आदमी का आमदनी से ज्यादा खर्च  हो ता  है !आदमी अपने खर्च को पूरा करने के चकर में कर्ज ले लेता है !और समय पर उस कर्ज को ओ वापस नहीं कर पता है  इस हालत में आदमी सोचता है की हम क्या करे क्या नहीं करे इसी लिय आज हम लेकर आय है ऐसे हि कुछ छोटा छोटा उपाय !जिसे किसी भी मनुष्य का कर्जा हो उसे जल्द से जल्द ओ वापस कर सकता है ! मंगलवार का दिन कर्ज वापसी के लिय आप सब चुने .जब भी आप लिय हुय पैसे वापस करे तो सिर्फ प्रयास करे की मंगलवार को हि करे   दूसरा उपाय है की आप किसी हनुमान जी का मंदिर में प्रतेक मंगलवार जाय और उस मंदिर में अपना जो भी श्रधा  हो  जितना आप से बन सके उतना चना और गुड का दान करे और वही बैठ कर ऋण मोचन मंगल अस्त्रोत का पाठ करे 

chhath puja kaise kare(छठ पुजा करने की विधि )

छठ पुजा  छठ पुजा का महत्व  आज हम बात करते है छठ पुजा के बारे में छठ पुजा कब क्यों किस प्रकार से मनाया जाता है  छठ पुजा हमारे हिंदू धर्म में एक विशेष महत्व रखता है !छठ पुजा कार्तिक महीने के शुक्ल पक्छ के षष्ठी तिथि को मनाया जाता है !इस  बार छठ पर्व 31 अक्तूबर  २०१९ को शु रु हो रहा है जो की ०3 नवम्बर तक चलेगा ! प्रथम दिन नहाय खाय से शुरू होता है यह पर्व प्रथम दिन अरवा चावल कदू  का सब्जी सेधा नमक के साथ बना हुआ  भोजन प्रमुख वर्ती लोग करते है ! यह वर्त (पुजा) महिला पुरुष कोई भी कर सकता है और  हमारे बिहार ,झारखण्ड ,उतर प्रदेश,में तो हरेक एक घर में पूजन होता है  नेपाल, में बाकि जगह पर छुट फुट होता है ! दूसरा दिन वर्ती लोग केवल शाम को भगवन सूर्य को डूबते ही सूर्य को अर्घ देकर खीर का प्रसाद बना कर (खड़ना )भोजन ग्रहण करती है और सब अपने आस पास के लोगो को प्रसाद ग्रहण कराती है! तिसरे दिन सब पर्बैतिन लोग पुरे दिन उपवास रख कर फिर शाम को डूबते  हुये सूर्य को अर्घ दे कर या तो घाट पर हि रुकते है या जहा बेवश्था नहीं है वे लोग घर आ जाते है  फिर चवथे दिन सुबह में उगते हुय सूर्य को अर्
कारोबार को चमकाने के बेहतरीन उपाय   आज कल हम सभी का मन में यही बिचार चलते रहता है की कारोबार को कैसे गति दे  आप अपने कारोबार में चाहे कितना भी पैसा लगा ले मगर आपकी जिन्दगी में कुछ न कुछ ऐसी नकरात्मक ऊर्जा प्रवेस कर जाती है जिससे की आपके कारोबार में तरक्की रुक् जाती है तो आज हम बात कर रहे हैं आपकी कारोबार सही तरीका से कैसे चले या ये भी हो सकता है की  आपके किसी करीबी या कोई भी हो सकता है जिसे आपका तरकी बर्दास्त नहीं होता हो ओ आपको जब भी देखता हो उसके मन में उसी प्रकार का भावना भरा हो की आप उससे आगे कहे निकल रहे है या आपका कारोबार कैसे चल रहा है  आज हम ऐसे हि कुछ उपाय बता रहे है जिससे करने से आप कुछ दिन में देखेंगे की आपका कारोबार फिर तरकी करना सुरु हो जायेगा दूर्वा घास करायेगा आपका कारोबार में बरकत 1आप हरेक बुधवार गणेश जी के मंदिर में हो सके तो जाय अगर आप मंदिर नहीं जा सकते तो आप अपना घर में हि गणेश जी की मूर्ति के सामने प्रतेक दिन कमसे कम 21,51,108 जितना आप कर सकते है उतना  दूर्वा घास दही और हल्दी की मिक्स कर के उसमे दूर्वा को अच्छी तरह से डुबो लिजिय उसके बाद ॐ गं गणपतये नम